टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी ने 5 फीसदी का प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा बढ़ा है, लेकिन बढ़ोतरी बहुत ज्यादा नहीं है। शुक्रवार को बाजार बंद होते समय टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 687.30 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 27,800 करोड़ रुपये के आसपास है। पिछले एक साल में इसके शेयरों में करीब 35 फीसदी तक गिरावट देखी गई है, जिससे निवेशकों की चिंता भी बढ़ी है।
तिमाही नतीजों में कंपनी का कारोबार
टाटा टेक्नोलॉजीज का कारोबार कई अलग-अलग क्षेत्रों में फैला हुआ है। कंपनी का नॉन-ऑटोमोटिव बिजनेस इस बार थोड़ा बेहतर रहा, जिसकी वजह से उसके मुख्य ऑटो सेगमेंट में आई कमजोरी का असर कुछ हद तक कम हुआ। यह कंपनी ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस और इंडस्ट्रियल मशीनरी कंपनियों को इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग डिजिटल सॉल्यूशंस जैसी सेवाएं देती है। कंपनी ने माना कि आने वाले महीनों में मांग थोड़ी कम रह सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो शेयर प्राइस पर और दबाव देखने को मिल सकता है।
रेवेन्यू और प्रॉफिट कितना बढ़ा
सितंबर तक खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व करीब 2 फीसदी बढ़ा है। इस अवधि में इसका रेवेन्यू 1,323 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी का नेट प्रॉफिट एक साल पहले के 157 करोड़ रुपये से बढ़कर 166 करोड़ रुपये हुआ। कंपनी के सर्विस सेक्टर से आने वाली कमाई सबसे ज्यादा है, जो उसके कुल राजस्व का लगभग 77 फीसदी हिस्सा है। इसी दौरान कंपनी के डिजिटल इंजीनियरिंग, अपस्किलिंग सॉल्यूशंस और आईटी सर्विस वाले सेगमेंट ने 6.6 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। यानी कंपनी का टेक्निकल सॉल्यूशन बिजनेस अब भी steady गति से आगे बढ़ रहा है।
लैंड रोवर और टाटा मोटर्स हैं ग्राहक
टाटा टेक के प्रमुख क्लाइंट्स में जगुआर लैंड रोवर और टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं, जिनसे इसका लंबे समय से जुड़ाव है। इन दोनों कंपनियों से टाटा टेक को सबसे ज्यादा बिजनेस मिलता है। इसलिए इनकी स्थिति से टाटा टेक की कमाई पर सीधा असर पड़ता है। अगर इनके प्रोजेक्ट्स या प्रोडक्शन की रफ्तार धीमी होती है, तो टाटा टेक के मुनाफे पर भी असर दिखता है। फिलहाल, कंपनी इन क्लाइंट्स को एडवांस डिजिटल टेक्नोलॉजी और डिजाइन सॉल्यूशन देने पर ध्यान दे रही है।
शेयर परफॉरमेंस
टाटा टेक का शेयर पिछले एक साल से गिरावट में चल रहा है। एक समय यह शेयर 1,087 रुपये पर था, जो अब घटकर करीब 687 रुपये रह गया है। इस दौरान यह 597 रुपये तक भी गिर चुका था। नवंबर 2023 में जब टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आया था, तब इस स्टॉक ने धमाकेदार शुरुआत की थी। उस समय शेयर 1200 रुपये के करीब लिस्ट हुआ था और कुछ ही दिनों में 1400 रुपये तक पहुंच गया था, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट रही। निवेशकों का मानना है कि कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है, लेकिन विदेशी बाजार की कमजोर मांग और ऑटो सेक्टर की सुस्ती इसका शेयर नीचे रखे हुए है।